शामली। शहर की मंडी समिति में नाले की सफाई के दौरान एक विद्युत तार में आए करंट लगने से एक सफाई कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। चीख पुकार होने पर साथी सफाई कर्मियों ने घायल सफाई कर्मी को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सको ने सफाई कर्मी को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि समीपवर्ती गांव लिलोंन निवासी दीपक ठेके पर सफाई कर्मी है। जहा शनिवार को वह अपने अन्य साथी सफाई कर्मियों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र स्तिथ मंडी समिति के नाले की सफाई कर रहा था। जहा नाले की सफाई के दौरान नाले के पास किसी विद्युत तार की चपेट में आने से सफाई कर्मी बुरी तरह झुलस गया। अपने साथी को करंट लगा देख अन्य सफाई कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तत्काल अपने साथी को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सको ने करंट से बुरी तरह झुलसे सफाई कर्मी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही घायल सफाई कर्मी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दें दी गई है।