दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमामालिनी दोनों वर्ष 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अपना धर्म बदलकर दूसरी शादी करने का फैसला किया था। हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी और अमिताभ की फिल्म ‘बागबान’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागबान’ के बारे में खुलासा किया।
हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘डायरेक्टर रवि चोपड़ा फिल्म के बारे में बताने मेरे घर आए थे। तभी मेरी मां भी साइड में बैठी थी। रवि चोपड़ा के निधन के बाद मैंने अपनी मां से 4 बड़े बच्चों की मां की भूमिका निभाने के लिए कहा कि क्या मैं यह कर सकती हूं? इस पर मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘तुम्हें यह रोल करना ही होगा, क्योंकि फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है।’ इसके बाद मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी।’
‘बागबान’ में हेमा मालिनी और अमिताभ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। क्या यह सच है कि धर्मेंद्र ने आज तक ‘बागबान’ नहीं देखी है और उन्होंने अमिताभ-हेमा की खूबसूरत केमिस्ट्री के कारण फिल्म देखने से इनकार कर दिया था? इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस से ये सवाल पूछा गया था। वह हँसी और बोली, “मुझे कुछ पता नहीं।” रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस सुपरहिट फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी भी मुख्य भूमिका में थे ।
हेमा मालिनी ने कहा, ‘जिस तरह मैंने अपनी मां की वजह से ‘बागबान’ के लिए हामी भरी, उसी तरह मैंने अपनी मां की वजह से राज कपूर की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को ठुकरा दिया। तब राजकपूर मेरे घर आए और मुझसे कहा, ‘मुझे पता है कि तुम यह रोल नहीं करोगी लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम इस बारे में सोचो।’ तब भी मेरी मां साइड में बैठी थीं। उन्होंने मुझे ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए अंत तक इजाजत नहीं दी।’