सहारनपुर। देवबंद नगर में आज अनोखा ही नजारा देखने को मिला 15 जुलाई को शिवरात्रि पर्व है जिसमें कावड़िए अपने-अपने शिवालयों में पहुंचकर गंगाजल चढ़ाएंगे। जिसको लेकर जनपद में कावड़ियों का आवागमन तेज हो गया है>
इसी को देखते हुए देवबंद नगर में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह चेयरमैन विपिन गर्ग सीओ एवं देवबंद एसडीएम थाना प्रभारी ने बुलडोजर पर चढ़कर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और कावड़ियों के आवागमन पर उनका अभिनंदन एवं जोरदार स्वागत किया यह अनोखी तस्वीर देवबंद नगर में देखने को मिली ।