Sunday, January 12, 2025

अखिलेश यादव ने कन्नौज हादसे पर BJP को लपेटा, बोले-‘अंग्रेजों के जमाने के बने रेलवे स्टेशन आज भी मजबूत’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के रेलवे हादसे को महा भ्रष्टाचार और महालालच बताया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा-‘अंग्रेजों के जमाने के बने रेलवे स्टेशन आज भी मजबूत है’ उन्होंने घायलों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग उठाई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक कन्नौज हादसे का सीसीटीवी फुटेज पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

उन्होंने कहा कि कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किए बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा। मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का जिम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवजा का ऐलान करे।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

गौरतलब हो कि अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान भीषण हादसा हो गया। शनिवार को निर्माणाधीन लेंटर ढह गया। हादसे में कई मजदूर दब गए। देर शाम तक मलबे से कई मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों में तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण सामग्री का सैंपल लिया गया है। गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!