सहारनपुर (गंगोह)। एचटी लाइन की चपेट में आकर एक बिजलीकर्मी झुलस गया। गंभीर झुलसी हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह क्षेत्र के गांव ढलावली निवासी जोगिंदर दुधला बिजलीघर पर तैनात है।
बताया गया कि वह एचटी लाइन पर काम करने गया था। इसी दौरान काम करते समय अचानक लाइन में करंट आने से वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे झुलसी हालत में देखकर उसे तुरंत सीएचसी भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर उसे गंभीर अवस्था होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।