Saturday, May 25, 2024

नोएडा में बाढ़ की पानी में राजस्थान के युवक की डूबने से मौत

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा । थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के नगला- नगली गांव के पुस्ते के पास एक 20 वर्षीय युवक यमुना नदी के पानी में डूब गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। युवक 2 दिनों से अपने घर से लापता था। आज जब यमुना नदी के पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ लोगों को दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 थाना एक्सप्रेस -वे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि नगला नगली पुस्ते के पास आज सुबह को एक 20 वर्षीय युवक का शव यमुना नदी के पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान राजन पुत्र नारायण सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई। वह मूल रूप से जनपद भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला था। यहां वह नगला नगली गांव के पास लेबर कैंप में रहता था। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों के अनुसार वह 2 दिनों से लापता था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,314SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय