शामली। बहुजन एकता संघर्ष समिति द्वारा जनपद के कई गांव में मकानों की कच्ची छत को भारी बारिश के चलते पक्का कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।
सोमवार को बहुजन एकता संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर अवगत कराया कि गांव ताना, मालैंडी, अम्बेहटा निदान, कस्बा गढीपुख्ता, जंधेडी, भारसी, लांक, बुटराडी, बधेव, कन्नू खेडा, भनेडा जट, हसनपुर में सैकडों मकानों की छत कच्ची बनी हुई है, जो बहुत ही जर्जर हालत में है। वर्तमान में भारी बारिश के चलते छतों के गिरने की संभावना बनी हुई है।
बच्चों और अन्य परिवार के लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है। हाल ही में भारी बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण कच्चे मकान ढह जाने की घटनाऐं सामने आई है। इससे पहले कि कोई दुर्घटना हो पात्र लोगों की मकान की छतों को पक्का कराया जाये।
इस अवसर पर बिटटू कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र, संजीव, ममता, सूरजबीर, भोपाल, रतन, सागर, जसबीर, राजपाल आदि मौजूद रहे।