Monday, December 23, 2024

वाराणसी में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का मामला: DIOS समेत 10 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लखनऊ। वाराणसी के सरस्वती इंटर कालेज में पांच सहायक अध्यपकों की नियुक्तियों में अनियमितता पकड़ी गई है। आरंभिक जांच में तत्कलीन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) डा. ओपी राय व तत्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मंडल अजय कुमार द्विवेदी समेत अन्य को दोषी पाया गया है। शासन के आदेश पर एसएसआइटी ने तत्कालीन डीआइओएस समेत 10 आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

जहा वाराणसी के सुड़िया स्थित सरस्वती इंटर कालेज में प्राथमिक संभाग में पांच सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर वर्ष अगस्त 2018 में की गई नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत की गई थी। मामले में प्रधानाचार्य डा. मनोज तिवारी की शिकायत पर मामले में पहले अपर आयुक्त प्रथम, वाराणसी मंडल ने जांच की थी। सहायक अध्यापक के पद पर चयनित अखिलेश कुमार मिश्रा, निवेदिता पांडेय, नीतू सिंह, नीलम यादव व मुन्नालाल की नियुक्तियों को वैध नहीं माना था। आरोपित शिक्षकों ने वेतन रोके जाने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

शासन ने छह मार्च को मामले की जांच एसएसआइटी से कराने का निर्देश दिया था। आरंभिक जांच में सामने आया कि तत्कालीन डीआइओएस व अन्य अधिकारियों की साठगांठ से वर्ष 2014 में नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए भेजे गए पत्र का दुरुपयोग किया गया और नियमों का दरकिनार कर निर्णय किए गए। जांच में प्रबंध समिति की कोई बैठक न होने और प्रबंध समिति की वर्ष 2017 की बैठक के कार्यवृत्त में जाली हस्ताक्षर किए जाने का तथ्य भी सामने आया। इस मामले में एसएसआइटी ने तत्कालीन उप शिक्षा निदेशक रामचेत के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की थी। शासन ने एसएसआइटी की संस्तुतियों के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया था।

 

डीआइओएस समेत 10 आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें एसएसआइटी ने डा.ओपी राय व अजय कुमार द्विवेदी के अलावा तत्कालीन डीआइओएस चन्द्रजीत सिंह यादव (सेवानिवृत्त), प्रधान सहायक बच्चू सिंह, तत्कालीन प्रधान सहायक संयुक्त शिक्षा निदेशक बहादुर पटेल, नीलू सिंह, मुन्नालाल, निवेदिता पांडेय, अखिलेश कुमार मिश्र व नीलम यादव क विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय