नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में काम करने वाली युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना फेस-2 पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती ने थाने में आज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्रीदीप नामक युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर जबरन बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। जब वह उसके परिजनों से शादी के लिए बात करने गई तो आरोपी और उसके परिजन उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रीदीप, उसकी बहन आंचल, अमित भड़ाना, राहुल, अजीत, जोनी, दीपक आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।