लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय भूसरेड्डी को नई नियुक्ति दी है।
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि भू संपदा विनियमन एवं विकास अधिनियम 2016 की धारा 21 वह 22 में उल्लिखित प्रावधानों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण [यूपी रेरा ] लखनऊ के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी पुत्र स्वर्गीय रमेश भूसरेड्डी को नियुक्त किया गया है।
संजय भूसरेड्डी उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है। हाल ही में वह गन्ना आयुक्त समेत अपर मुख्य सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इनके अलावा प्रदेश के स्पेशल डीजीपी प्रशांत कुमार की पत्नी सेवा निवृत्त आईएएस डिम्पल वर्मा को रेरा का सदस्य बनाया गया है।