Monday, November 25, 2024

जयपुर में ‘गदर 2’ देखने के लिए लोग ट्रैक्टर, ट्रकों पर सवार होकर पहुंचे सिनेमा हॉल

जयपुर। जयपुर के सिनेमा घरों के बाहर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ देखने के लिए ट्रैक्टरों और ट्रकों की कतार देखी गई।

इसी बीच सिनेमा हॉल के अंदर जैसे ही ‘मैं निकला ओ गड्डी ले के’ गाना बजता है तो लोग स्क्रीन की तरफ दौड़ पड़ते हैं और थिरकने लगते हैं। लगभग सभी सिनेमाघरों का यही नजारा है, जहां ‘गदर-2’ फिल्म के हर सीन और गाने पर लोग जमकर नाचते हैं और तालियां बजाते हैं।

आईनॉक्स के जनरल मैनेजर मार्केटिंग संजीव शर्मा ने कहा, “सिनेमाघरों में अभी अच्छा माहौल है। सबसे खास बात यह है कि जो लोग कोविड के बाद सिनेमाघरों से दूर थे, वे एक बार फिर खुशी-खुशी वापस आ गए हैं। आप किसी भी सिनेमा हॉल में चले जाइये, आपको समाज के हर वर्ग के लोग दिखेंगे।”

फिल्म वितरक राज बंसल का कहना है, “पहले इन लोगों का सिनेमा से मोह खत्म हो गया था। पिछले पांच दिनों से शो हाउसफुल हैं।

इसके अलावा ‘ओएमजी 2’ और ‘रॉकी रानी’ के शो भी पहले से ही हाउसफुल हैं। यह मनोरंजन उद्योग के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों की रिलीज के साथ रिकॉर्ड कमाई हुई है।”

उन्होंने बताया कि जयपुर में ‘गदर 2’ ने अब तक 12 करोड़ रुपये जबकि ‘ओएमजी 2’ ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय