सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। सहारनपुर में भी पुलिस ने अपने एक खास ऑपरेशन जिसका नाम ऑपरेशन पाताल लोक बताया गया है इस ऑपरेशन के तहत बीते 10 दिनों में 120 से ज्यादा शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे साथ ही अवैध हथियारों, अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी के साथ साथ लूट व चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। सहारनपुर के सभी 22 थानों में एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में ऑपरेशन पाताल लोक चला गया और इस ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी भी हासिल हुई और पुलिस ने 10 दिन के इस ऑपरेशन में अब तक 120 से ज्यादा शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस के इस ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए बताया कि अपराध को कम करने साथ ही अपराधियों में कानून का खौफ पैदा करने के लिए पुलिस का यह खास ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन में 10 दिनों में कई शातिर अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके अलावा जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी अब हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही है साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों की जांच भी की जाएगी, यदि किसी अपराधी ने अपने अवैध कार्यों से कोई संपत्ति अर्जित की है तो उस संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस की तरफ से की जाएगी।