Thursday, January 23, 2025

यशवीर महाराज का महमूद मदनी के बयान पर पलटवार, 8 दिन के भीतर दी शास्त्रार्थ की चुनौती

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधीनगर पहुंचे यशवीर जी महाराज सरस्वती ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महमूद मदनी के द्वारा दिए गए बयान का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में महमूद मदनी ने जो कहा मंच से वह सिद्धांत के विपरीत है और असत्य कहा, सत्य को छुपाया, जो उसको बताना था वह नहीं बताया। लेकिन यह कहा कि भारत इस्लाम का देश है जबकि भारत इस्लाम का देश नहीं है भारत सनातन परंपरा का देश है वैदिक धर्म का, आर्यों का, ऋषियों का, हिंदुओं का देश है। इस्लाम का देश अरब है।

उन्होंने कहा कि मदनी ने जो गलत कहा है उसकी बात को काटने के लिए हमने उसको सस्त्रकार की चुनौती दे दी है और शास्त्र कार करने का स्थान हमने बता दिया। देवबंद इस्लामिक मदरसा और महमूद मदनी से हमने समय पूछा है। तारीख पूछी है किस समय पर कहां पर शास्त्रार्थ करने के लिए आए हमें बताएं हम वहां पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि महमूद मदनी के विचारों से साफ हो गया कि उसके अंदर कुछ और बातें थी इस माध्यम से वह दूसरी बात कहना चाहते थे वह कह गए। लेकिन वहां जो दूसरे धर्म के लोग बुलाए थे वहां से रुष्ट होकर आए, लेकिन अपने कर्तव्य से वह भी विमुख हो गए उन्हें वहां से नहीं आना था उन्हें तो मंच पर खड़े होकर के माइक पर आना था और महमूद मदनी की जो विचारधारा से जो शब्द कहे उसका एकदम से खंडन करना था।

उस इस्लामिक मंच के माध्यम से हमारी वैदिक सनातन परंपरा पर सीधा हमला है और इस तरह के शब्द कहने पर उसको भारत सरकार गिरफ्तार करें और गिरफ्तार करके रासुका संबंधित धाराओं में जेल में भेज दें। उन्होंने कहा कि हम गिरफ्तारी की भी मांग करते है और शास्त्रार्थ की भी मांग करते हैं, यदि शास्त्रार्थ करने के लिए वह नहीं आता एक हफ्ते का हम उसको समय देते हैं हफ्ते के अंदर यदि उसने हमें शास्त्रार्थ करने के लिए आमंत्रित कर दिया तो ठीक है नहीं तो 1 हफ्ते के पश्चात हम यहां मुजफ्फरनगर से कुछ करेंगे और इस्लामिक मदरसे के बाहर धरना देकर के बैठ जाएंगे जब तक वह शास्त्रार्थ करने के लिए नहीं आएगा।

वैसे तो हम रहेंगे लेकिन जो भी हिंदू धर्म में विश्वास रखता है हिंदू राष्ट्र की रक्षा इस राष्ट्र की रक्षा की चिंगारी जिसके अंदर हमेशा जलती हो वह इसमें सभी लोग आएंगे और उन्हें आमंत्रित भी करेंगे, अब जो जाने वाले होंगे वह अवश्य वहां पहुंचेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!