Saturday, April 19, 2025

बच्ची का कटा पैर एसडीएम की मेज पर रख जताई नाराजगी, लापरवाही का आरोप

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव मिलक में 15 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण करते समय पिलर गिरने से चार बच्चों सहित छह लोगों को गंभीर चोट आई थी। प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। जबकि कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीण बच्ची का कटा पैर लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंचे और उसे मेज पर रखकर विरोध जताया। एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई और मदद का आश्वासन देते हुए शांत किया।

15 अगस्त पर मिलक के आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण करते समय सीमेंट और सरिये का पिलर नीचे गिर गया था, जिससे वहां मौजूद प्रियांशी पुत्री कुलदीप सैनी उम्र 2 वर्ष, तेजस पुत्र सचिन उम्र 18 माह, लवीश पुत्र रवी उम्र 3 वर्ष, रियांश पुत्र सचिन उम्र 2 वर्ष, सचिन पुत्र तेजपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता पत्नी दीपक सैनी को चोट लग गई थी। प्रियांशी के पैर में गंभीर चोट आई थी। उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने प्रियांशी का पैर काटना पड़ा।

ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को घटना से अवगत कराया था लेकिन अब तक तीन दिन तक किसी भी अधिकारी ने घायलों की सुध नहीं ली। आज नाराज ग्रामीण तहसील में एसडीएम दफ्तर पहुंचे और बच्ची का कटा पैर मेज पर रखकर विरोध जताया। एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई और मदद का आश्वासन देते हुए शांत किया।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय