गोरखपुर। एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई गोरखपुर पुलिस को गांववालों ने उलटे पांव भगा दिया। पुलिस के सामने ही हिस्ट्रीशीटर खुलेआम धमकियां देता रहा कि बहन की शादी हो जाने के बाद ही मैं चलूंगा। अगर मुझे जबरदस्ती ले जाया गया, तो अभी जहर खाकर जान दे दूंगा। कई घंटे की कोशिश के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। हिस्ट्रीशीटर के समर्थकों ने पुलिस को बेइज्जत कर लौटा दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी गैंगस्टर और उसके समर्थकों का तमाशा देखती रही। मामला खोराबार थाना क्षेत्र के करमहिया सिक्टौर गांव का है।
करमहिया सिक्टौर गांव में राधेश्याम निषाद ने गैंगस्टर राजेश निषाद और उसके साथियों पर हत्या की कोशिश और लूट का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में रविवार दे रात पुलिस दबिश देने पहुंची थी। जिस वक्त गैंगस्टर पुलिस को चुनौती दे रहा था, उसके समर्थक और ग्रामीण पुलिस की बेबसी का वीडियो बना रहे थे।
गैंगस्टर के प्रति पुलिस की यह सहानुभूति देख वहां मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा भी देखने को मिला। उन्होंने खोराबार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सामने आए वीडियो में ग्रामीण जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं- ‘खोराबार पुलिस बिक गई है।’ जबकि वीडियो बनाने वाले ग्रामीणों को पुलिस हड़काते हुए कह रही है, ”बेवजह लदोगे तुम लोग।”
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, ”मामला संज्ञान में आया है। पुलिस टीम गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए गई थी। लेकिन, गांव में उसके समर्थक काफी ज्यादा थे। उसके मुताबिक फोर्स कम थी। जब तक फोर्स बुलाई जाती, शायद गांव में कोई घटना हो जाती। पुलिस टीम उचित फैसला लेते हुए वापस लौट गई। जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।”
अब केस वापस लेने की धमकी दे रहा गैंगस्टर
उधर, गांव वालों के सामने पुलिस को खदेड़ने के बाद गैंगस्टर का अब गांव में आतंक शुरू हो गया है। पीड़ित राधेश्याम निषाद का कहना है कि इस घटना के बाद से आरोपी उसके परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। जबकि, खोराबार पुलिस में गैंगस्टर का ऐसा खौफ है कि पुलिस अब पीड़ित की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है।