Monday, December 23, 2024

नोएडा में चार दिवसीय टेंट व्यापारी प्रदर्शनी शुरू, देश भर के 20 हजार टेंट व्यापारी ले रहे भाग

मेरठ। इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा मेंं चार दिवसीय टेंट व्यवसाइयों की प्रदर्शनी शुरू हुई है। यह प्रदर्शनी 25, 26, 27 व 28 अगस्त 2023 तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्धघाटन ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर, पैट्रन सरदार अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, सीनियर वाईस चेयरमैन  नवीन अग्रवाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रदर्शनी में देश भर से 800 से अधिक निर्माता, थोक विक्रेता, आयात कर्ताओं ने भाग लिया। एक्सपो मार्ट में चल रही प्रदर्शनी में  पहले दिन देशभर से बीस हज़ार से अधिक टेंट व्यवसाइयों ने भारी संख्या में भाग लिया।

उद्धघाटन के उपरांत अध्यक्ष विपुल सिंघल की अध्यक्षता में टेंट व्यवसाइयों का  महाधिवेशन किया गया। संचालन महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर ने किया।  महासचिव ने इस मौके पर एमएसएमई / जीएसटी/ ई-वे बिल व सरकारी नियमो की विस्तार से जानकारी दी व व्यापारियों को सरकार की नीतियों के अनुरूप व्यवसाय को करने व गति देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से निवेदन किया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पहुंचे और अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देख, खरीदारी कर लाभ लें। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन  के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा की प्रदर्शनी में लेटेस्ट कारपेट के डिज़ाइन, अनेको प्रकार के तंदूर, रोटी के चूल्हे, चाय के काउंटर, मॉकटेल काउंटर, स्टाफ की लेटेस्ट ड्रेस डिज़ाइन, दूल्हे दुल्हन के लिए सोफे सेट व फेरो पर बैठने के छोटे सोफे , इम्पोर्टेड कपड़े के फूल, स्टेज इफेक्ट्स की लेटेस्ट वैरायटी, दूल्हे दुल्हन की एंट्री के डिज़ाइन, ठंडी आतिशबाजी सहित मंडप ,टेंट व होटल व्यवसाय में काम आने वाली अनिको प्रकार की वैरायटी यहां एक ही छत के नीचे लगी हुई है।

चेयरमैन अनिल आज़ाद ने देश के प्रत्येक प्रदेश से आये पदाधिकारियों का बुके देकर व शाल पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार सरदार करतार सिंह कोचर, पैट्रन  अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, सीनियर वाइस चेयरमैन  नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, पंजाब राज्य से महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी  राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी  टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज, प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा, बीनू राय, तुलसी राम, विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय