मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस और एसओजी टीम ने मिलावटी सीमेंट बना रहे हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी फरार हो गया।
40 कट्टे अंबुजा, 25 कट्टे एसीसी, तीन खाली कट्टे अलग अलग मार्का, 89 खाली कट्टे एसीसी गोल्ड, 300 खाली कट्टे अंबुजा, 95 खाली कट्टे अल्ट्रा टेक के बरामद किए है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी पुलिस और एसओजी-दो टीम ने राणा पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक गोदाम में छापा मारा। मौके से राजेश सिंघल निवासी अग्रसैन विहार हाल निवासी नवाब गंज शहर कोतवाली, मुदस्सिर निवासी सुजडू और अमन निवासी हनुमान चौक शहर कोतवाली को गिरफ्तार किया। इस दौरान कादिर निवासी किदवई नगर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो चाकू, साढ़े 23 हजार रुपए और एक गाड़ी बरामद की है।
इसके अलावा बड़ी संख्या सीमेंट के खाली और भरे कट्टे बरामद हुए। एसपी के मुताबिक तीनों पुराने और एक्सपायरी सीमेंट में मिलावट कर नया सीमेंट बना रहे थे। इस मिलावटी सीमेंट को विभिन्न कंपनियों के सीमेंट के खाली कट्टों में भरकर बेच देते थे। गिरफ्तार अमन शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
राजेश पहले भी मिलावटी सीमेंट बनाने के मामले में जेल जा चुका है। तीनों आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज है। तीनों मिलावटी सीमेंट को विभिन्न डीलरों के माध्यम से बाजार में बेच रहे थे। पुलिस उन डीलरों का भी पता कर रही है, जो इस गोरखधंधे में शामिल रहे।