सहारनपुर। किसान यूनियन के आह्वान पर सभी किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है। आज उन पहलवानों एवं खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से कमाए गए मेडलों को गंगा में बहा दिया लेकिन यह सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है उस सरकार में बेटियों के ऊपर इस तरह जुर्म हो रहे हैं उनका शोषण हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
जिसके खिलाफ पोस्को सहित 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं उस अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं रही है इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए कि उसके खिलाफ 40 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज है। किसान संगठनों ने मांग की है कि राष्ट्रपति इस मामले में संज्ञान ले और ऐसे अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दे।