Tuesday, April 15, 2025

बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाले मेहनाज रजा उर्फ फैज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बरेली थाना प्रेम नगर में एक अभियोग पंजीकृत है। मेहनाज उर्फ फैज द्वारा दूसरे धर्म, मंदिर और मुख्यमंत्री के प्रति टिप्पणी की गई थी।

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

 

जब विरोध किया गया है तो उन पर भी प्रतिक्रिया दी गई है। इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी का एक वीडियो शनिवार दोपहर सामने आया। इसमें वह प्रेमनगर थाने से हाथ जोड़कर निकल रहा है। कह रहा है – “साहब, गलती हो गई…माफ कर दो। अब कभी भी कोई पोस्ट नहीं करूंगा। सभी धर्मों का सम्मान करूंगा।” आरोपी मैजान रजा बरेली का रहने वाला है।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

उसने जनवरी को मैजान की पोस्ट को बरेली के विहिप नेता पंडित के.के. शंखधार ने फेसबुक पर देखा। उन्होंने पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स लेकर शेयर करते हुए एडीजी बरेली और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया। ज्ञात हो कि मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। पं. शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें :  रस्से में लोहे का पाना बांधकर 11 हजार की लाइन में फाल्ट कर चोरी करते थे कीमती सामान, दो चोर गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय