नोएडा । सितंबर माह में जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मेरठ की मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने मोटो जीपी कार्यक्रम स्थल एवं इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर रूट प्लान एवं कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने का उन्होंने आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो मुख्यमंत्री के हृदय से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। इसको लेकर अधिकारी अपनी अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर करें।
सूचना अधिकारी ने बताया कि आगामी 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में आयोजित होने जा रहे यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं बुद्ध इंटरनेशनल स्पोर्ट सिटी ग्रेटर नोएडा में होने वाले मोटो जीपी कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं, ताकि उक्त दोनों कार्यक्रमों को जनपद में सकुशल भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके।
इसी कड़ी में आज मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. जनपद गौतम बुद्ध नगर के भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम बुद्ध इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां पर मोटो जीपी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मंडलायुक्त ने मोटो जीपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये। उसके उपरांत मंडल आयुक्त के द्वारा मोटो जीपी कार्यक्रम स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि उसके उपरांत मंडल आयुक्त ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचकर यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी पी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रूट प्लान तैयार कर लिया जाए एवं कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए रहन-सहन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, खानपान इत्यादि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराए जाने की सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
इस अवसर पर मंडल आयुक्त ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा इंडिया एक्सपोर्ट में लगाए गए स्टॉल का भी फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया एवं इंडिया एक्सपोर्ट में लगाए गए अन्य सभी स्टालों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने बताया कि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को वर्तमान तक की गई तैयारी से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि मोटो जीपी एवं यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं उन्हीं के अनुरूप सभी तैयारियां अधिकारियों के माध्यम से समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डीसीपी पुलिस साद मिया खान, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।