Tuesday, June 11, 2024

शुक्रतीर्थ में गंगा में डूबे कूकड़ा निवासी युवक का तीन दिन बाद शव मिला

मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा में स्नान करते समय डूबे युवक का तीन दिन बाद शव मिल गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पिता ने तहरीर देकर दोस्त समेत तीन लोगों पर बेटे को गंगा में धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया था।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा हरिपुरम निवासी जसवंत 24 वर्ष शनिवार को अपने दोस्त अंकित निवासी भोपा के साथ तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में आए थे जहां पर दोनों गंगा घाट पर पहुंचे। अंकित के अनुसार यशवंत गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया था। सूचना पर पहुंचे पिता धीर सिंह ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस को मौके से युवक के कपड़े, पर्स, आधार कार्ड व बीयर की खाली बोतल मिली। पिता ने तहरीर देकर दोस्त समेत तीन लोगों पर बेटे को गंगा में धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजन गोताखोरों की मदद से युवक की गंगा में तलाश कर रहे थे कि मंगलवार को शुकतीर्थ से करीब पांच किलोमीटर दूर गंगा में यशवंत का शव मिल गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय