Wednesday, June 12, 2024

रजत शर्मा पर मुझे टीवी पर गाली दी, आरोप लगा रोने लगीं कांग्रेस नेता, चैनल ने कहा- एकदम झूठ !

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। रागिनी ने दावा किया है कि रजत शर्मा ने उन्हें टीवी पर ऑन एयर रहते हुए भद्दी गाली दी। रागिनी ने मंगलवार को पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप जारी करके आरोप लगाया और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। पत्रकारों के सामने अपने आरोप दोहराते हुए रागिनी रोने लगीं। इस बीच चैनल ने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए लीगल ऐक्शन की चेतावनी दी है।

रागिनी नायक ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दो वीडियो क्लिप लगाते हुए आरोप लगाया कि उन्हें चैनल पर गाली दी गई। रागिनी ने लिखा, ‘पहला वीडियो ‘X’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया। इसमें रजत शर्मा ऑन एयर मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं। मैंने फैक्ट चेक किया। चैनल से इसी वीडियो का रॉ फुटेज निकाला (दूसरा वीडियो)।  पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा ? कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा?’

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी नायक के आरोपों को साझा करते हुए रजत शर्मा से माफी की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘रजत शर्मा एक प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व हैं। उनके अपने राजनीतिक झुकाव हैं, लेकिन कांग्रेस की एक प्रमुख प्रवक्ता, जो एक महिला हैं, के लिए इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। इस मामले में बिना शर्त सार्वजनिक माफी की तत्काल आवश्यकता है।’

शाम को कांग्रेस दफ्तर में रागिनी नायक ने आरोपों को दोहराया और ऐसा करते हुए वह रोने लगीं। रागिनी ने कहा, ‘मेरे मां-बाप, मेरे बूढ़े सास-ससुर, मेरे बच्चे सबक लोग वीडियो देख रहे थे। कांग्रेस के लाखों करोड़ों लोग, देश की जनता वह वीडियो देख रही थी, आपने मुझे गाली दी। सिर्फ इसलिए कि मैं ईमानदारी से अपनी पार्टी का काम कर रही हूं। सिर्फ गाली नहीं दी आपने मुझे सुबह धमकाना शुरू किया। कहना शुरू किया कि अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया तो मानहानि का केस करेंगे। मतलब आप चोरी करें और फिर सीना जोरी करें। आपको लगता है कि हम डर जाएंगे। आपको लगता है कि कुछ भी करेंगे और बचकर निकल जाएंगे क्योंकि मोदी जी का हाथ आपके सिर पर है।’

रजत शर्मा पर लगाए गए आरोपों पर चैनल की ओर से बयान जारी किया गया। चैनल की लीगल हेड रितिका तलवार की ओर से कहा गया कि जो आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह झूठ हैं और अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ली जा रही है। चैनल की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें पता चला है कि वह (रागिनी) प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिर से झूठे आरोप लगाने जा रही हैं, ऐसा ना किया जाए नहीं तो लीगल ऐक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय