Saturday, June 15, 2024

नोएडा में लोगों को नहीं मिल रहा बिजली-पानी का कनेक्शन, जिलाधिकारी कार्यालय पर किया हंगामा

नोएडा। नोएडा के हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में भू-माफियाओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिली भगत कर अवैध कॉलोनी काट दी। वहां पर अपने खून-पसीने की कमाई खर्च कर मकान बनाने वाले लोगों को अब बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है।

इस बात से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में आज महिला-पुरुषों ने आम आदमी पार्टी के नेता पंकज अवाना के साथ जिलाधिकारी के सूरजपुर स्थित कार्यालय में पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उनका आरोप है कि हल्द्वानी, जलपुरा सहित विभिन्न गांवों में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में जिला प्रशासन धड़ा-धड़ रजिस्ट्री कर रहा है, लेकिन बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। वहां पर प्लाट लेने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि डूब क्षेत्र में गरीब मजदूर ने जीवन भर की खून पसीने की कमाई से प्लॉट खरीद लिया है। उसकी रजिस्ट्री  भी हो गई है। उसके बाद अब विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय