शामली। शामली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाएं रखने के मकसद से थानेदारों के ट्रांसफर किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पुलिस कप्तान अभिषेक ने दो महिला इंस्पेक्टर को थानों की कमान सौंपी है।
जिसमें उप निरीक्षक वीरेंद्र कसाना को थाना झिंझाना से थाना कैराना, इंस्पेक्टर सुदेश कुमार को थाना थानाभवन से थाना झिंझाना, इंस्पेक्टर हरीराज सिंह को थाना बाबरी से थाना थानाभवन, इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को महिला थाना से थाना बाबरी और इंस्पेक्टर मंजू को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र/महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा है।