मेरठ। मेरठ से बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को दिल्ली की छात्रा से दुष्कर्म मामले में जमानत मिल गई है। दानिश की आज जेल से रिहाई संभव है। शनिवार को हाईकोर्ट से मिली जमानत के कागजात जेल में दाखिल कराए गए थे। लेकिन अधिक समय हो जाने के कारण दानिश की जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी। बताया जाता है कि दुष्कर्म पीड़िता ने दानिश के पक्ष में शपथ पत्र दे दिया है। इससे पहले न्यायालय जिला जज रजत सिंह जैन ने 29 सितंबर को जमानत खारिज कर दी थी।
दिल्ली के कालेज में पढ़ने वाली छात्रा ने कोतवाली के गुदड़ी बाजार निवासी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। छात्रा ने बताया कि दानिश अखलाक ने खुद को अविवाहित बताते हुए 18 अगस्त को इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी।
इसके बाद 20 अगस्त को दानिश और छात्रा दिल्ली के हौजखास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले। 22 अगस्त को आरोपी दानिश ने छात्रा को मेरठ बुलाया। जहां होटल उसने शराब पीकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाया था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।