सहारनपुर। उत्तर प्रदेश रोड़वेज के क्षेत्रीय कार्यालय सहारनपुर में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामले पाए जाने पर उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश रोड़वेज के प्रबंध निदेशक संजय कुमार की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार और प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एलके त्रिवेदी को संजय कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक का कार्यभार आज सेवा प्रबंधक गौरव पांडे को दिया गया है। नए क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति होने तक गौरव पांडे इस पद पर बने रहेंगे।
ध्यान रहे एक सप्ताह पहले प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधकों की वीडि़यो कांफ्रेंसिंग की थी। उसी दौरान उन्हें सहारनपुर क्षेत्रीय कार्यालय में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का अहसास हो गया था। उन्होंने तत्काल जांच कराने के बाद और प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के बाद यहां के क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
शिकायतों में पाया गया कि कुछ बसों के कडंक्टर टिकटों का दो बार इस्तेमाल कर रहे थे। बसों की संख्या और उनकी क्षमता के मुताबिक विभाग को उचित आय प्राप्त नहीं हो पा रही थी।
दिलचस्प बात यह है कि क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार को संभवतः एमडी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की पहले से ही भनक लग गई थी और इसलिए वह अपने खिलाफ निलंबन की कारवाई किए जाने से पहले ही 14 फरवरी को ही छुट्टी लेकर चले गए थे।
ध्यान रहे प्रबंध निदेशक संजय कुमार सहारनपुर के कमिश्नर रह चुके हैं जिनकी छवि एक ईमानदार और सख्त प्रशासक की रही है।