सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए 01 शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, करीब 135 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर नशा तस्करों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नकुड़ के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त शिशु पुत्र सन्ता निवासी ग्राम कपूरी थाना नकुड जनपद सहारनपुर को शराब की कसीदगी करते हुए को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के ड्रम में करीब 40 लीटर कच्ची शराब, शराब भट्टी के उपकरण, 01 बडा पतीला, 01 ड्रम लोहे का, 01 थाली पाइप लगी, 01 प्लास्टिक का ड्रम, 01 बाल्टी प्लास्टिक, 01 प्लास्टिक का मग्गा, 01 गैस सिलेण्डर छोटा, 01 रेगुलेटर पाईप, 01 बर्नर गैस के चूल्हे बरामद हुआ। मौके पर करीब 135 लीटर लहन को नष्ट किया गया।
बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शिशु पूर्व में भी थाना नकुड़ से आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त शिशु ने बताया कि वह पिछले कई दिनो से मजदूरी न मिलने के कारण कच्ची शराब बनाकर लोगो को बेचकर मुनाफा कमा रहा था। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट, उपनिरीक्षक संदीप कुमार अधाना, कांस्टेबल सुनील कुमार, आकाश कुमार व ब्रजवीर राणा शामिल रहे।