मेरठ। पल्लवपुरम क्षेत्र की युवती को सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली सहेली लेकर लापता हो गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ परिजन सहेली के घर पहुंचे। ड्रग्स देकर समलैंगिक रिश्तों में धकेलने और अपहरण करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस और आरोपी युवती के परिजनों को लेकर थाने आ गई। थाने में भी काफी देर तक हंगामा हुआ। पीड़ित परिजनों ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है।
मैं किसान का बेटा हूं, मैं कमजोरी नहीं दिखाऊंगा, देश के लिए मर मिट जाऊंगा: जगदीप धनखड़
जिले के पल्लवपुरम और सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली दो युवती आबूलेन स्थित एक रेडिमेड शोरूम में काम करती थीं। बताया गया है कि दोनों ने लिव इन में रहने का फैसला लिया। इसके बाद दोनों ने कचहरी जाकर स्टांप पेपर पर कागज तैयार करा लिया। पल्लवपुरम निवासी युवती को सहेली अपने घर ले गई और साथ रहने की इच्छा जाहिर की। पल्लवपुरम निवासी युवती के परिजनों को इसका पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए। किसी तरह वह अपनी बेटी को घर ले आए। उसके सहेली से मिलने पर बंदिश लगा दी।
करीब एक महीने पहले दोनों युवतियां एसएसपी ऑफिस पहुंची थीं और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी। दोनों ने समलैंगिक विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी, हालांकि अधिकारियों ने दोनों युवतियों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। जब इसकी भनक पल्लवपुरम की रहने वाली युवती के परिवार को लगी तो उन्होंने सख्ती बढ़ा दी और अपनी बेटी को बागपत में मामा के यहां रहने के लिए भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
आरोप है कि बृहस्पतिवार को सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली युवती पल्लवपुरम निवासी युवती से मिलने बागपत पहुंची और बहाने से उसे अपने साथ लेकर लापता हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो वे बीजेपी पल्लवपुरम मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता रस्तोगी और शालीन त्यागी के साथ अपनी बेटी को ढूंढते हुए आरोपी सहेली के घर पहुंच गए। उन्होंने संगीन आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। थाने में बेटी की सहेली के परिजनों ने बताया कि दोनों युवतियां पंजाब में हैं। सुबह तक दोनों को यहां बुला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों पंजाब जाकर शादी करेंगी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी