गाजियाबाद। लोनी के बंथला फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तड़के सुबह स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई। किशोरी अपने पिता के साथ स्कूटी पर बैठकर घर जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
चिरोड़ी गांव के साई गार्डन इलाके में उमेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उमेश कुमार मजदूरी करते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि बंथला फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जानकारी करने से पता चला कि उमेश कुमार अपने बेटी आशु (16) को डॉक्टर के पास लेकर गए थे। उसकी रात तबियत बिगड़ गयी थी। बेटी को दिखाकर वो वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोरी सड़क पर गिर गई। इस दौरान ट्रक का टायर किशोरी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि चालक को पकड़ लिया गया है। ट्रक भी कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।