सहारनपुर। सहारनपुर का घाड़ क्षेत्र जहां के लोग अनेक वर्षों से पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे थे। अब उनके घरों में स्वच्छ जल की आपूर्ति शुरू हो गई है जिससे उनके जीवन में नया सवेरा आ गया है। जल जीवन मिशन के एक अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि सहारनपुर जिले में साढ़े पांच हजार किलोमीटर पानी की लाइन बिछाई जा रही है जिसमें से 27 सौ किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। दिसंबर तक पाइप लाइन में पानी की जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा।
गंगोह, नकुड़ और बलियाखेड़ी ब्लाक के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी की जांच पूरी कर ली गई है। साथ ही मुजफ्फराबाद ब्लाक में पानी की जांच करने के बाद एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। प्रोजेक्ट प्रबंधक नितिन यादव के मुताबिक रंडोल, जैदपुर, समसपुर, दयालपुर, बरौली,बहेड़ी गोग्घु के ग्रामीण स्वच्छ जल की आपूर्ति से गद्गद हैं। ध्यान रहे पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते घाड़ क्षेत्र में पीने के पानी का संकट रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को दूर करके वहां के लोगों का दिल जीता है।