मुजफ्फरनगर। जिले में कड़ाके की ठंड के कारण एक परिवार को रूम हीटर जलाना भारी पड़ गया। रूम हीटर जलाने के कारण कमरे की ऑक्सीजन की कमी हुई जिसके चलते एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई हैl परिवार के तीनों सदस्यों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र की निधि कॉलोनी निवासी वसीम अपनी पत्नी अफसाना, 5 वर्षीय पुत्री इल्मा और 2 वर्षीय बेटे अमान के साथ घर में सोया हुआ था। घर में रूम हीटर जला रखा थाl जिसके चलते रूम हीटर के कारण घर में ऑक्सीजन की कमी हुई तो 2 वर्षीय बेटे अमान ने दम तोड़ दिया जबकि वसीम अफसाना और इल्मा अचेत हालत में पहुंच गए दोपहर तक घर में कोई हलचल न होने के कारण वसीम के पड़ोसियों ने उसके घर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। इस दु:खद हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बेहोशी की हालत में पति-पत्नी और तीन साल की एक बच्ची का उपचार किया जा रहा है।
बच्चे की मौत होने के साथ ही पति-पत्नी और एक बच्ची की भी हालत खराब बनी है। परिजनों ने गंभीर हालत के चलते युवक वसीम को आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसकी पत्नी और 5 वर्षीय छोटी बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वसीम की पत्नी अफसाना बच्ची इलमा संग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले की जांच करने के पुलिस टीम मौके पर पहुंची।