गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम के ज्ञान खंड क्षेत्र में एक महिला के साथ रील बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से थाना इंदिरापुरम पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस लूटकांड मामले में मंगलवार को आरोपी विवेक उर्फ राजू उर्फ काके निवासी पुरानी अनार कली थाना जगतपुरी पूर्वी दिल्ली को कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन दिल्ली के पास गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद तमंचा रास्ते में छिपा दिया था। जिसकी निशानदेही पर थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम तमंचे की बरामदगी के लिए कनावनी पुलिया की ओर नहर पटरी पर पहुंची तो आरोपी ने गाड़ी रुकवाकर झाड़ी की तरफ इशारा किया। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर झाड़ी से छिपाकर रखे एक तमंचा निकाला और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की जिसमें अभियुक्त के दांए पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में लुटेरे को पकड़ते हुए उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, लूट का एक मंगलसूत्र तथा लूट के माल को बेचकर प्राप्त पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं।