Saturday, December 21, 2024

नोएडा में चौथी मंजिल से कूदकर युवक ने व छात्रा की नीचे गिरने से हुई मौत, किशोरी ने खाया जहर

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने चैथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा थाना फेस-दो क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गइ है। दोनों घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

जानकारी के अनुसार मारकल जोनी चकमा (34 वर्ष) पुत्र देवा वरता चकमा मूल निवासी मिजोरम जो कि सलारपुर कॉलोनी में रहता था। उसने अपने घर की चौथी मंजिल से मानसिक तनाव के चलते छलांग लगा दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सेक्टर-110 स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान आज सुबह को उसकी मौत हो गई।

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में कुमारी अंजली उम्र 17 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

 

 

वहीं थाना फेस-दो क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-83 के याकूबपुर गांव में रहने वाली 12 वर्षीय कुमारी हृदेत पुत्री करण पाल मंगलवार की रात को दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय