सहारनपुर (नागल)। कस्बा नागल में स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खजूरवाला निवासी नीटू पुत्र पाल्लाराम 34 वर्ष अपनी एचएफ डीलक्स बाईक संख्या UP 11BH 4898 पर सवार होकर बीती रात्रि गांव से नागल आ रहा था जैसे ही वह नागल स्थित ओवरब्रिज के किनारे पहुंचा तो अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सीएचसी भिजवाया जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।