नोएडा। थाना बादलपुर इलाके में रहने वाले एक युवक देव नागर पुत्र अनिल नागर उम्र 24 वर्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक धर्म विशेष के धार्मिक ग्रंथ का नाम कागज पर लिखकर उसे जलाने और उस समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तथा आरोपी को आज दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्म विशेष के धार्मिक ग्रंथ का नाम पेपर पर लिखकर जलाने और उस समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज दोपहर को आरोपी देव नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है, तथा उसने अभी हाल ही में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती में भी परीक्षा दिया था। वह एक नंबर से भर्ती होने से रह गया। उसके परिवार में भी कुछ लोग सरकारी नौकरी करते हैं। पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर रही है।