नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-29 में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 97 हजार रुपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक महिला में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-29 में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार बीती 22 जुलाई को उसे एक लड़की ने व्हाट्सएप से मैसेज भेजा। उसने कहा कि आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हो। पीड़िता को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने उन्हें एक वेबसाइट से जोड़ा तथा एक रेस्टोरेंट को स्टार रेटिंग देने का काम दिया।
धीरे-धीरे आरोपियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और पीड़िता से अपने खाते में विभिन्न बार में 97 हजार रुपए डलवा लिया। बाद में जब पीड़िता को अपने ठगी का एहसास हुआ तो उसने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।