Friday, April 19, 2024

किसानों के लिए मुफ्त बिजली व विद्युत दरों मे हो रही बेताहशा वृद्धि को रोकने को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

 

ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ। इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।

आम आदमी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि हमारा सरकार से सवाल है कि वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा, महा नगर अध्यक्ष निमित यादव,प्रदेश सोशल मीडिया धीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव,प्रदेश समन्वयक व्यापर प्रकोष्ठ अधिवक्ता शरदेंदु शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोoगालिब, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा मुकेश प्रजापति , सोढ़ी सिंह, इकराम अंसारी, राशिद सिद्दीकी, पंकज झा, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बीके पांडे, प्रियंका गगन, कल्पना वर्मा, नरेश शर्मा, दिनेश चौधरी, राहुल, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय