नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो परियोजना के उद्घाटन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और योगेंद्र चंदोलिया ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। भाजपा सांसदों ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मनोज तिवारी ने तो दिल्ली सरकार को ‘आपदा की सरकार’ बता दिया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो दिल्ली को विकसित करने की तड़प है, जो उनकी मेहनत और जद्दोजहद है, वह एक तरफ़ साफ़ दिख रही है।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नया नाम ‘आपदा की सरकार’ पड़ गया है। यह आपदा की सरकार दिल्ली के लिए संकट बन चुकी है। पीएम मोदी दिल्ली से लेकर हरियाणा के शहरों तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेट्रो लाइन को रोकने में लगी हुई है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मैं आपको एक जानकारी देना चाहता हूं कि दिल्ली के चौथे फेज के मेट्रो प्रोजेक्ट को रोककर इस सरकार ने दिल्ली को 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया। जब अंतरराष्ट्रीय कंपनियां मेट्रो के लिए उपकरण लेकर आती हैं और प्रोजेक्ट रोक दिया जाता है, तो नुकसान स्वाभाविक था।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
इन उपकरणों को वापस भेज दिया गया और फिर केंद्र सरकार को यह काम अपने हाथ में लेना पड़ा। अब इन परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने पूरा किया। जैसे प्रगति मैदान का टनल प्रोजेक्ट, जिसमें दिल्ली सरकार ने अपना हिस्सा देने से साफ़ इनकार कर दिया था, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार ने उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हाईवे और मेट्रो परियोजनाओं में बड़ा हिस्सा देती है, लेकिन राज्य सरकार को भी अपना योगदान देना पड़ता है। लेकिन, दिल्ली की सरकार अपना योगदान देने से पीछे हट जाती है। अब दिल्ली के लोग एक ही बात कह रहे हैं कि आपदा को हटाएंगे और बीजेपी को लाएंगे।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
मनोज तिवारी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि शीश महल तब बनाया जा रहा था जब दिल्ली को ऑक्सीजन की जरूरत थी। दिल्ली के लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे, लेकिन उस समय मेट्रो बजट से तीन गुना ज्यादा खर्च करके शीश महल बना दिया गया। इसका मतलब यह है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी सिर्फ अपना पैसा बनाने में लगे थे, न कि दिल्ली की जनता के भले के लिए। अब दिल्ली के लोग समझ चुके हैं और इस आपदा को हटाने के लिए वे बीजेपी का साथ देंगे।
योगी ने दिया जीत का मंत्र: संपर्क व संवाद से तय होगा बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य
वहीं, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिठाला और नरेला के बीच मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। यह मेट्रो परियोजना उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पल है। चुनाव से पहले मैंने अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया था और आज वह वादा पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी के साथ कहा था कि रिठाला में मेट्रो परियोजना आएगी और यह अब साकार हो रही है।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार को ‘आपदा की सरकार’ बताते हुए कहा कि इस सरकार के शासन में दिल्ली ने दस सालों तक किसी भी तरह के विकास को नहीं देखा। अब दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि वह बीजेपी की सरकार लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में इस समय जो स्थिति है, वह केवल अरविंद केजरीवाल के प्रशासनिक अक्षमता के कारण है। दिल्ली में आपदा का रूप ले चुका यह शासन अब खत्म होने वाला है और दिल्ली में भाजपा को लाने के लिए हम सभी पूरी ताकत से काम करेंगे।