Saturday, February 22, 2025

‘आप’ ने जानबूझकर दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित रखा – मोहन सिंह बिष्ट

नई दिल्ली। दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित रखा, जबकि सभी भाजपा शासित राज्यों में आयुष्मान योजना लागू हो गई थी।

 

देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को जरूर यह कहकर बरगलाने का काम किया गया कि मैं संजीवनी योजना लेकर आऊंगा। लेकिन, आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए ऐसा कुछ भी नहीं किया, जबकि भाजपा ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस योजना के तहत 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के दौरान कोई बाधा न पहुंचे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भी कठघरे में खड़ा किया।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

 

उन्होंने कहा कि आतिशी को इस संबंध में सवाल करने का कोई हक नहीं है कि हम अपने वादों को कब पूरा करेंगे। दिल्ली में हमारी सरकार बन चुकी है। अब हम दिल्ली की जनता के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन लोगों ने पिछले 10-11 सालों में दिल्ली का बेड़ागर्क कर दिया, हम उनके सुझावों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। हमने दिल्ली की जनता से जो भी कहा है, जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हम लाडली बहना योजना से संबंधित कई योजनाएं दिल्ली में लेकर आएंगे, ताकि दिल्लीवालों को कोई दिक्कत न हो।

 

मुज़फ्फरनगर में देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक

 

वहीं, उन्होंने कैग रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि यह रिपोर्ट टेबल पर होगी। इस पर चर्चा की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएगा, निश्चित तौर पर उसकी खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सजा देना हमारा काम नहीं है या किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है। यह काम कोर्ट करेगा और इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। लेकिन, इस बीच जो भी कागजी प्रक्रिया होती है, उसे पूरा करने की दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने दावा किया कि करीब दो ढाई वर्ष में यमुना की सफाई हो जाएगी।

 

 

 

 

यमुना की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कैबिनेट मीटिंग हुई, उसमें हमने मुख्यतः दो बड़े एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्हें पास किया। दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके तहत 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी, जो कि जल्द ही लागू किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय