Monday, December 23, 2024

आप ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ किया प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर। आज आम आदमी पार्टी की मुज़फ्फरनगर इकाई ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार, व जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान के मार्गदर्शन में, इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महासचिव अजय चौधरी ने किया।

मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी ने नारा,’जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..

प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम को शिक्षा के अधिकार पर हमला बताया और कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसा है। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपा, जिसमें उन्होंने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की।

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

आदमी पार्टी मुज़फ्फरनगर के जिला महासचिव अजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान व जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल ने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार 1 किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।

 

जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह व जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार के इस कदम से आम जनता में भारी नाराजगी हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है।

 

बघरा ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार बरवाला व आम आदमी पार्टी की मुज़फ्फरनगर इकाई के मौजूद कार्यकर्ताओं और अन्य पदाधिकारियों ने कहा 27,000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है। इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर होने के साथ साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रदर्शन में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि इस मामले को संज्ञान लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोका लगाई जाए और सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहे।

 

इस प्रदर्शन में जिला महासचिव अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर, जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, बघरा ब्लाक अध्यक्ष अजय बरवाला, महिला मोर्चा की पूनम मलिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता  शिवा सिंघल व जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय