Tuesday, April 22, 2025

मुजफ्फरनगर में 14 वर्ष से वांछित चल रहा 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अभियुक्त लंबे समय से पुलिस के हाथ से बचता आ रहा था। अभियुक्त पर कई गंभीर मामले दर्ज थे, और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी। गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहाँ उस पर लगे मामलों की सुनवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी ने नारा,’जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..

जनपद में शातिर और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकलां विजय सिंह के नेतृत्व में 8 नवंबर 2024 को 14 वर्षों से फरार और 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त अजेन्द्र पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार किया गया।

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

अभियुक्त के खिलाफ थाना भौराकलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-153/2010 में धारा 498ए और 304बी भादवि के तहत मामला दर्ज है। उसे पंजाब के एसएएस नगर, मोहाली के थाना फेज-8 स्थित सेक्टर 68 में सस्ते घर ऑफिस से गिरफ्तार किया गया। थाना भौराकलां पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। अभियुक्त अजेन्द्र का स्थायी निवास स्थान ग्राम भौराकलां, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :  ‘लव-जिहाद’ की गूंज फिर मुज़फ्फरनगर में, युवती से धर्म छिपाकर निकाह और शोषण, हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय