Sunday, May 11, 2025

‘सनातन बोर्ड’ बनाने की मांग का अबू आजमी ने किया स्वागत

मुंबई। वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग का महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने स्वागत किया है। वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने स्वागत करते हुए आईएएनएस से कहा, “वक्फ बोर्ड वो है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी जमीन को दान में दिया हुआ है। अगर सनातन धर्म में भी लोग जमीन दान में देते हैं और उसका बोर्ड बनता है, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वहीं, वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिस पर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों का हक है।” महाकुंभ 2025 को लेकर अबू आजमी ने कहा, कुंभ के मेले में सिर्फ हिंदुओं को जाना चाहिए, दूसरे धर्म के लोग वहां नहीं जाना चाहिए। मौलानाओं ने उसी बात को दोहराया है।

हालांकि यह देश के लिए गलत है। कई क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम समाज को लोग मिलकर काम करते हैं। सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ाने वाली बात करने वालों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे और उनके द्वारा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर झूठ बोलने के आरोप पर सपा नेता ने कहा, परभणी में गलत हुआ है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रत‍िमा तोड़ी गई थी, जिसके बारे में हमने विधानसभा में भी बोला। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। वहां की घटना पर महाराष्ट्र सरकार की पूरी जिम्मेदारी लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। घर के लोगों को रामायण का पाठ सिखाने को लेकर कुमार विश्वास के बयान पर अबू आजमी ने कहा, रामायण का पाठ रामायण को मानने वाले ही पढ़ेंगे। हर धर्म के लोग अपने धर्म की किताबें पढ़ें और उस पर चले। इससे देश में शांति रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय