मुजफ्फरनगर। शहर के मल्टीस्पेशलिटी ईवान हॉस्पिटल से एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ रेप के बाद मारपीट की गई है, जिसके बाद पीडि़त महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वार्डबॉय को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता ने लिखित तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जावेद ईवान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है और उसने शौचालय में बंद कर उसके साथ रेप किया और विरोध करने पर मारपीट की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि आरोपी सुपरवाइजर जावेद के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में जावेद ने घटना को अंजाम दिया।