मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा नकली नोजल बनाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नकली नोजल बरामद किए गए हैं।
अवगत कराना है कि थाना सदर बाजार इंवस्टीगेशन टीम (BOSCH कम्पनी) की सूचना पर BOSCH कम्पनी के नकली नोजल बनाकर बेचने वाले आरोपी शहजाद मलिक पुत्र शमशाद निवासी म0नं0 02 मौहल्ला कमरा नवाबान कस्बा व थाना सरधना मेरठ को मय BOSCH कम्पनी के नकली नोजल के साथ भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।
[irp cats=”24”]
अभियुक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर मुअसं 28/2024 धारा 420 भादवि व 63/65 कापीराईट एक्ट व 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट 1999 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।