Sunday, April 27, 2025

‘द केरल स्टोरी’ के विवादों पर बोलीं अदा शर्मा, ‘बस गूगल पर आईएसआईएस एंड ब्राइड्स सर्च कर लो’

मुंबई। अभिनेत्री अदा शर्मा, जिनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ने उन लोगों के लिए ज्ञान के कुछ शब्द साझा किए हैं, जो अभी भी फिल्म को ‘प्रचार’ कह रहे हैं। अदा ने ट्विटर पर लिखा, और कुछ लोग अभी भी फिल्म द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा फिल्म कह रहे हैं।

वह कई भारतीय फिल्मों के टेस्टिमोनियल्स देखकर ये कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं। मेरा आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि बस आप गूगल पर ये दो शब्द आईएसआईएस और ब्राइड्स टाइप करें, शायद गोरी लड़कियों का अकाउंट है, जो आपको बता सकता है कि हमारी भारतीय फिल्म की कहानी सच्ची है।

‘द केरल स्टोरी’ में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स शालिनी उन्नीकृष्णन नाम का किरदार निभाया है, जो कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म अपनाकर फातिमा बन जाती है। वह उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं।

[irp cats=”24”]

‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।

ट्रेलर के बाद फिल्म विवादों में है कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय