मुजफ्फरनगर । जनपद में आगामी मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानेे हेतु आज अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ ध्रुवकान्त ठाकुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बसंल, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण, प्रभारी कांवड सेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आगामी मोहर्रम जुलूस की तैयारियों की समीक्षा की गयी जिसमें एडीजी द्वारा मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए, कोई नया ताजिया नई जगह न रखा जाए पुराने इमामबाड़े से जो पहले की भांति ताजिया उठते चले आए हैं वही्ं उठें, तय रूट से ही ताजिया निकालें, जिस रास्ते से परंपरागत रूप से जुलूस निकाले जाते हैं उसी रास्ते से जुलूस निकाले जाने, धर्मगुरूओं के साथ शान्ति समिती की मीटिंग करने आदि के सम्बन्ध में सभी को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात एडीजी द्वारा आगामी कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी, जिसमें एडीजी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने व मानक के अनुरूप ही डीजे की चौडाई व ऊचाई रखनेे, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने तथा लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से नियमित संपर्क में रहने तथा जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने, सीमावर्ती जनपद व राज्यो के साथ समन्वय स्थापित करनेें, आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होंने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
अन्त में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट तथा लागू होने वाले नवीन तीन कानूनों आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए।