गाजियाबाद। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को गाजियाबाद पुलिस लाइन के परमजीत हाल में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा तथा आसपास के अन्य जनपदों की पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था तथा मार्ग परिवर्तन को लेकर गहन मंथन किया गया और एक दूसरे को इससे संबंधित जानकारी साझा की गई। इस बैठक में मेरठ बुलंदशहर बागपत और हापुड पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए और आपस में समन्वय स्थापित करने को लेकर भी बातचीत हुई।
बैठक के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन के प्लान को लेकर दिल्ली गाजियाबाद व अन्य जनपद पुलिस के अधिकारियों के बीच जानकारी साझा की गई। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई कार्य योजना भी एक दूसरे के साथ साझा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे तथा एनएच 9 के पास शिविर ना लगने देने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कावड़ यात्रा केवल परंपरागत मार्ग से ही निकाली जाएगी। इसके अलावा एनएचएआई ने 30 अतिरिक्त एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्णय की जानकारी भी दी गयी। उन्होंने बताया कि यात्रा को सकुशल संपन्न करने के मद्देनजर तीन कंट्रोल रूम स तथा एक कंट्रोल यातायात कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।
इस बैठक में दिनेश कुमार पीके अलावा दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी आर सत्य सुंदरम समेत गौतम बुध नगर मेरठ हापुड बागपत बुलंदशहर के अधिकारी भी शामिल हुए।