Saturday, May 18, 2024

कैराना में अधिवक्ताओं ने फूंके डीजीपी व मुख्य सचिव के पुतले

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
कैराना। हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता लगातार दूसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी व प्रदर्शन प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक के पुतले दहन किये।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश भर के अधिवक्ता तीन दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर है। मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता भी लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्यों से पूर्णतः विरत रहे।
इस दौरान प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के पुतले बनाए गए। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए दोनों पुतलों को कचहरी प्रांगण में ही आग के हवाले कर दिया।
पुतला दहन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शासन से जनपद हापुड़ के डीएम व एसपी का अविलंब स्थानांतरण करने, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी करने, प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को एक्सपंज करने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन कानून पारित करके लागू करने तथा पुलिस लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान बार महासचिव आलोक चौहान, अशोक कुमार, इंतजार अहमद, नसीम अहमद, दिनेश कुमार, रिजवान अहमद, रामकुमार वशिष्ठ, मनीष कौशिक, मेहरबान कुरैशी, अनिल निर्वाल, नीरज चौहान, अनुभव स्वामी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय