सहारनपुर। हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ता अभी भी आक्रोशित है। लगातार चल रही हड़ताल के तहत आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर उप्र सरकार का पुतला फूंका और घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
केन्द्रीय संघर्ष समिति हाईकोर्ट बैंच स्थापना के आह्वान पर पिछले 11 सितम्बर से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी जारी रही। कलेक्ट्रेट व दीवानी न्यायालय बार संघ के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर उप्र सरकार का पुतला फूंक अपना रोष जताया। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन मंे मांग की गयी कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड का अविलम्ब स्थानान्तरण किया जाये, दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होनें बर्बरता पूर्वक हापुड अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया, उन सभी पर दर्ज मुकदमें के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जायें।
प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने जो मनगढंत कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये है, उन्हें वापिस किया जायें। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त लागू किया जायें। हापुड़ के घायल अधिवक्ता को तुरन्त मुआवजा दिलाया जायें।
इस दौरान दीवानी कचहरी सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, अशोक पुण्डीर एडवोकेट, जमाल साबरी, आदित्य अंगीरस एडवोकेट, अमरीश पुंडीर एडवोकेट समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।