झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने रविवार को झांसी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि पांच सौ वर्षों की तपस्या के बाद राममंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है।
यहां मुक्ताकाशी मंच पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में कार सेवकों का सम्मान एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायिका गिन्नी कौर ने अपने भजनों द्वारा उपस्थित जनमानस का दिल जीत लिया तथा वातावरण को राममय बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश व संपूर्ण विश्व में रामलला के मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सव का माहौल बना हुआ है। पूरे देश का सपना था हमारे भगवान राम कब मंदिर में बिरजाएंगे, 500 वर्षों की तपस्या के बाद आज भगवान राम के मंदिर की स्थापना का सपना पूरा हुआ है। भगवान राम मंदिर में विराजेंगे अयोध्या में फिर दीपावली व देश विदेश में दीपावली का माहौल बनेगा।
जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा ने कि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही थी जो इस कार्य को पूर्ण करने हेतु संकल्पित थी और अपने संकल्प को राम मंदिर के सपने को पूरा किया इसके लिए नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सैकड़ों कार सेवकों का, सहयोग और बलिदान सभी को याद रहेगा।
कार्यक्रम में कारसेवकों का सम्मान शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर किया गया। राम प्रकाश अग्रवाल, हजारी लाल श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, पप्पू राय, रामनारायण सेन, विनोद सबला कार्यक्रम का संचालन निशांत शुक्ला ने किया।अंत में जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ला ,विभाग प्रचारक कुलदीप, संत विलास शिवहरे, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या ,एमएलसी रमा निरंजन , महापौर बिहारी लाल आर्य , जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, रामतीर्थ सिंहल ,सुबोध गुवरेले, संतोष सोनी आदि उपस्थित रहे।